Mouni Roy, after earning a name in the world of television, is now making a splash in Bollywood. Not only this, she is making people crazy by doing item songs in South's films. Beautiful figure Mallika Mouni Roy is judging the show 'Dance India Dance'. She moves in a very glamorous style in the show. Seeing this, the guests who came there also start sighing. In this episode, a name of Ranveer Singh has also been added.
मौनी रॉय (Mouni Roy) टेलीविजन की दुनिया में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड में जलवा बिखेर रही हैं। इतना ही नहीं वो साउथ की फिल्मों में आइटम सॉन्ग करके लोगों को दीवाना बना रही हैं। खूबसूरत फिगर की मल्लिका मौनी रॉय 'डांस इंडिया डांस'शो को जज कर रही हैं। शो में वो बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में रुख करती हैं। जिसे देखकर वहां आए गेस्ट भी आहे भरने लगते हैं। इसी कड़ी में एक नाम रणवीर सिंह (Ranveer singh) का भी जुड़ गया है।
#ranveersingh #mounioy #ranveersingmovies